Shahjhanpur News: प्रेमी शादीशुदा प्रेमिका की सह नहीं सका जुदाई ,मिलते हुए पकड़े जाने पर प्रेमी को मिली तालिबानी सजा ,

SHARE:

  1. प्रेमी प्रेमिका एक गांव के है रहने वाले,
  2. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लिखा मुकदमा ,

 

यूपी के शाहजहांपुर में एक प्रेमी को तालिबानी सजा मिलने का मामला सामने आया है | प्रेमी अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए उसके गांव पहुंचा था | तभी परिजनों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया इसके बाद युवक को बंधक बनाकर चप्पल से पीटा गया और रस्सी से बांधकर प्रेमिका के साथ गांव में घुमाया  | इसी दौरान ने किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया | पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर तलाश शुरू कर दी है |
स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए लगभग 100 किलोमीटर दूर प्रेमिका की ससुराल  पहुंच  था  ।  जहां प्रेमिका की ससुराल वालों ने रंगे हाथों दोनों को पकड़कर जमकर पीटा और युवक को बंधक बना लिया | रस्सी में बांधकर युवक को  चप्पलों से पीटते हुए प्रेमिका के साथ  गांव में घुमाया।  ।  एसपी ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई ने बताया जिला पीलीभीत के  का रहने वाला युवक का अपने ही गांव की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था | इस दौरान  लड़की की शादी शाहजहांपुर जिले के थाना खुदागंज क्षेत्र के एक गांव  में हो गई । 2/3 जुलाई की रात  प्रेमी  अपनी प्रेमिका से मिलने देर रात उसकी ससुराल आया था | जहां परिवार वालों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। इस दौरान दोनो को उसके सुसराल जनों ने जमकर पीटा और प्रेमी को रस्सी में बांधकर तालिबानी सजा दी। वही किसी ने युवक और युवती का  वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।  पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में  आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच कराई जा रही है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!