SHAHJHANPUR News : राम प्रसाद बिस्मिल की पुण्यतिथि पर पहुचेंगे  शाहजहांपुर मुख्य सचिव,

SHARE:

शाहजहांपुर – काकोरी कांड के महानायक और महान क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की पुण्यतिथि पर शाहजहांपुर में उनके घर पहुचेंगे यूपी के मुख्य सचिव। जिसको लेकर आज डीएम उमेश प्रताप सिंह ने पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के आवास पर पहुंचकर उनके घर में रहने वाले परिवारों से मुलाकात की। बिस्मिल की पुण्यतिथि पर पर्यटन विभाग द्वारा भव्य आयोजन होगा और उनके आवास को दीपों से भी सजाया जाएगा।

शाहजहांपुर के खिरनीबाग मोहल्ले में 11 जून 1897 को पंडित राम प्रसाद बिस्मिल का जन्म हुआ था।इसी क्रम में आगामी 11 जून को उनकी पुण्यतिथि पर यूपी के मुख्य सचिव शाहजहांपुर पहुचेंगे। इसी के चलते आज डीएम उमेश प्रताप सिंह ने  प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बिस्मिल के घर से लेकर मोहल्ले तक का निरीक्षण किया।
डीएम उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि आगामी 11 जून को पर्यटन विभाग द्वारा शाहजहांपुर में बिस्मिल की पुण्यतिथि पर एक भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसमे यूपी के मुख्य सचिव भी शामिल होंगे।  वहीं  उनके घर और शहीद संग्रहालय को  भी दीपों से सजाया  जाएगा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!