कड़ाके की ठंड में संवेदनशील प्रशासन, शाहजहांपुर में नगर निगम की बड़ी राहत पहल

SHARE:

कमलेश शर्मा

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पड़ रही भीषण सर्दी से आमजन और बेसहारा लोगों को राहत दिलाने के लिए नगर निगम ने सराहनीय और संवेदनशील पहल की है। ठंड से बचाव के लिए शहर के रैन बसेरों में गैस हीटर लगाए गए हैं, वहीं प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यापक व्यवस्था की गई है, जिससे खुले में रहने वाले लोगों को राहत मिल सके।

नगर आयुक्त विपिन मिश्रा ने स्वयं रैन बसेरों, प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में करीब 65 स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जलाए जा रहे हैं। इनमें रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सदर बाजार, प्रमुख चौराहे और धार्मिक स्थल शामिल हैं। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, डूडा कार्यालय, नगर निगम भवन के पास टाउन हॉल समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर एलपीजी आउटडोर गैस हीटर लगाए गए हैं।

नगर आयुक्त ने कहा कि जहां-जहां से ठंड से राहत की मांग आ रही है, वहां तत्काल गैस हीटर और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि सड़कों के किनारे, डिवाइडर के पास या खुले में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर शेल्टर होम में पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि सभी शेल्टर होम में अलाव के साथ-साथ गैस हीटर, रजाई, गद्दे और बेड की पर्याप्त व्यवस्था की गई है, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण असुरक्षित न रहे। नगर निगम की इस मानवीय पहल से शहरवासियों और विशेषकर बेसहारा लोगों को बड़ी राहत मिली है और प्रशासन की संवेदनशीलता की व्यापक सराहना हो रही है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!