बरेली में दोहरे हत्याकांड से सनसनी: सौतेले बेटे ने जमीन विवाद में पिता और भाई को कार से कुचल डाला, मौके पर मौत

SHARE:

बरेली के फरीदपुर में जमीन के विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया। सोमवार सुबह सौतेले बेटे ने फिल्मी स्टाइल में अपने ही पिता और सौतेले भाई को इको कार से रौंद दिया। बाइक सवार दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया और पूरे गांव में मातम पसर गया।

Advertisement

घात लगाकर दिया हमला, बाइक के परखच्चे उड़ाए

घटना ढकनी और भगवंतापुर गांव के बीच की है। मृतक नन्हे खां अपने बेटे मिश्रात के साथ बाइक से जा रहे थे। तभी पहले से घात लगाए बैठे मकसूद ने इको कार से जानलेवा टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज़ थी कि  पिता-पुत्र सड़क पर बुरी तरह छिटक कर गिरे।

ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पारिवारिक संपत्ति बना वजह, 22 बीघे में थी जंग

सीओ संदीप सिंह के मुताबिक, नन्हे खां की दो शादियां थीं—हुस्न बानो और जरीन बानो से। परिवार के पास कुल 22 बीघा जमीन थी। नन्हे खां ने दोनों बेटों को 4-4 बीघा बांटी थी, लेकिन मकसूद को पूरा एक-तिहाई हिस्सा चाहिए था। यही लालच अंततः खूनी रूप में सामने आया।

हत्यारे बेटे की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी मकसूद की तलाश शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और टीमों को संभावित ठिकानों पर रवाना किया गया है।

गांव में पसरा सन्नाटा, रिश्तों पर सवाल

इस दोहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश फैला दिया है। लोग स्तब्ध हैं कि कैसे जमीन के लालच में एक बेटा हैवान बन गया। परिजन और ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले।

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!