वरिष्ठ पत्रकार आशीष दीक्षित को बेस्ट जर्नलिस्टअवार्ड हुए सम्मानित , खिलाड़ियों में  बेहद है लोकप्रिय ,

SHARE:

बरेली। क्रिकेट मास्टर्स क्लब समिति ने स्पोर्ट्स स्टेडियम में वरिष्ठ पत्रकार आशीष दीक्षित को बेस्ट जर्नलिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया। उन्हें खेल के क्षेत्र में पत्रकारिता द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। क्रिकेट मास्टर्स क्लब के संयोजक अंकुर सक्सेना ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार आशीष दीक्षित ने अपनी सकारात्मक पत्रकारिता से हमेशा खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया है। उन्होंने फुटबॉलर अविनाश शर्मा को लगभग 1.12 लाख रुपये की मदद दिलवाई।

 

 

बहेड़ी के पास रहने वाले धर्मेंद्र का वर्ल्ड ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में चयन हुआ था। इसमें भाग लेने के लिए उन्हें 1.85 लाख रुपये की जरूरत थी। आशीष ने अपनी खबरों से उनकी मदद के लिए अभियान चलाया। उनके प्रयास से धर्मेंद्र को प्रदेश सरकार से 1.85 लाख रुपये का चेक मिला। नेशनल प्लेयर और ताइक्वांडो कोच विपिन पाठक की कोरोना से मौत के बाद परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था। आशीष की खबरों के बाद उन्हें एक लाख रुपये की मदद मिली। आशीष ने उनके दोनों बच्चों का विद्या भवन स्कूल में निशुल्क प्रवेश भी कराया। इस दौरान आशीष जौहरी, डॉ एमएस बासु, रोहित अरोरा, रवि भदोरिया, डॉ विनोद राठौर, डॉ अमित राठौर, डॉ शिवम काम्थान,डॉ अनुराग शर्मा आदि उपस्थित रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!