बरेली। जेपीएम कॉलेज की महिला क्रिकेट खिलाड़ी मोनिका पटेल का महात्मा ज्योति फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय की टीम में चयन हुआ है। मोनिका पटेल को विश्वविद्यालय की 16 सदस्य टीम में जगह मिली है। मोनिका 16 से 22 नवंबर तक शिमला मे होने वाले नॉर्थ जोन टूर्नामेंट में भाग लेंगी ।
मोनिका पटेल का सेलेशन होने पर जेपीएम कॉलेज के प्रिंसिपल मनोज कांडपाल ने कहा मोनिका अपने कॉलेज और अपने शहर का नाम रोशन करेंगी । मोनिका सनी वर्मा के अंडर ओएसिस क्रिकेट अकैडमी बहेड़ी में प्रैक्टिस करती है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 26