युवती के साथ दूसरे समुदाय के युवक ने की छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजा

SHARE:

बरेली। रविवार रात को  सर्राफ के यहां से ड्यूटी वापस आ रही युवती के साथ दूसरे समुदाय के युवक ने छेड़छाड़ की। शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए और आरोपी को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसी दौरान आरोपी का दोस्त पीड़ित के घर पर पहुंचा और जान से मारने की धमकी देने लगा साथ ही मारपीट कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया है। सर्किट हाउस के पास स्थित एक सर्राफ के यहां थाना प्रेमनगर क्षेत्र की युवती नौकरी करती है। रविवार रात करीब नौ बजे युवती अपने घर वापस आ रही थी। युवती जैसे ही बानखाना के पास पहुंची वैसी ही दूसरे समुदाय का मोहसीन नाम का युवक उसके पास आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा युवती ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया और दुपट्टा खींचकर ले जाने लगा। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए और आरोपी को पकड़कर पुलिस बुला ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी के पकड़े जाने की सूचना उसके दोस्त मोंटू को लगी तो वह पीड़िता के घर पर पहुंच गया और धमकी देने लगा कि युवती को वह लोग अब किसी कीमत पर नहीं बचा पाएंगे साथ ही मारपीट कर दी।
भयभीत परिजनों ने थाना प्रेमनगर को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोंटू को भी गिरफ्तार कर लिया । घटना के बाद दोनों समुदायों के लोगों में तनाव की स्थिति बन गई। प्रेमनगर पुलिस ने समझाकर मामला शांत कराया। बताया जाता है कि मोंटू पर गंभीर आरोपों में इज्जतनगर व प्रेमनगर में चार मुकदमें दर्ज हैं। प्रेमनगर इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि मोंटू और मोहसिन को हिरासत में लिया गया  है। सूचना पर थाने पहुँचे सीओ फर्स्ट ने वहाँ एकत्रित भीड़ को पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वाशन देकर वापिस भेजा । पुलिस ने  बताया कि सोमवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश होने भेज दिया गया है।आगे की कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की जाएगी।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!