मीरगंज ( बरेली)। जनपद बरेली के तहसील सभागार मीरगंज में एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने पंचायत निर्वाचन नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण के लिए तैनात किए गए बीएलओ/पर्यवेक्षक एवं संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया।
एसडीएम ने बताया सभी बीएलओ ग्राम पंचायत वार 19 अगस्त 2025 से घर-घर जाकर पंचायत मतदाता सूची का सत्यापन करेंगे जिसके बाद मतदाता सूची में परिवर्धन, संशोधन, विलोपन की कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि सभी बीएलओ/ पर्यवेक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन निष्पक्ष, पूर्ण ईमानदारी और लगन के साथ करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगी।
किसी बीएलओ द्वारा एक निष्पक्ष रूप से काम नहीं किया जाता है तो संबंधित बीएलओ/पर्यवेक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। प्रशिक्षण में तहसील मीरगंज के अंतर्गत आने वाले विकासखंड मीरगंज, फतेहगंज प, शेरगढ़, क्यारा के बीएलओ /पर्यवेक्षक उपस्थित हुए ।
प्रशिक्षण में विकास खंड मीरगंज की ग्राम पंचायत नगरिया सादात की चंद्रकांता पाल, कपूरपुर के अमित कुमार, हुरहुरी की श्वेता, बीथम नौगावां के मोहम्मद मुस्तफा फारुकी, शिखा शर्मा, खमरिया आजमपुर की ममता चौधरी, मडवा बंशीपुर के सोनू, पहुंच बुजुर्ग के अनुज शर्मा, धन्तिया के अजय पवार, धनिया, ज्योति सचान, सिमरिया की सुनीता बजाज, शीशमखेड़ा के सवाब खान, सिंगरा की सायमा इलयास, अकसौरा के अमर सिंह, औंध की मीनू सैनी, पनवाड़िया की धर्मवती व अरविंद कुमार, गोहाना के अतुल शर्मा, कुरथरा के अपर्णा अग्रवाल और केरा की कल्पना, सहोडा के प्रशांत कुमार सिंह, गौतारा की संतोष कुमारी, पर्यवेक्षक रोहताश कुमार गंगवार और प्रदीप कुमार मथुरिया अनुपस्थित रहे। एसडीएम ने इनके विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए है।
