फतेहगंज में एसडीएम ने  मतदाता पुनरीक्षण केंद्रों का निरीक्षण

SHARE:

राजकुमार

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में  शनिवार को  पोलिंग बूथों पर मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत विशेष कैंप का आयोजन किया गया । जिसके तहत 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले युवाओं को मतदाता बनाया जा रहा है। साथ ही मतदाता सूची में संशोधन के लिए बीएलओ आवेदन ले भी  रहे हैं।  विशेष अभियान की मॉनिटरिंग करने के लिए मीरगंज एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने फतेहगंज पश्चिमी के जानकी देवी इंटर कॉलेज फतेहगंज पश्चिमी, प्राथमिक विद्यालय ठिरिया खेतल, मुलायम सिंह इंटर कॉलेज आदि बूथों का निरीक्षण किया गया।

 

 

सभी बीएलओ उपस्थित पाए गए। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र ठिरिया खेतल का निरीक्षण किया गया। आंगनबाड़ी के तीन केंद्र संचालित होते हैं। प्रथम केंद्र की कार्यकत्री अफसाना खानम और सहायिका उर्मिला देवी उपस्थित थी। द्वितीय केंद्र की कार्यकत्री कमलेश व सहायिका सुंदरा देवी अनुपस्थित थी। तृतीय केंद्र की कार्यकत्री कल्पना अनुपस्थित व सहायिका जमुना देवी उपस्थित पाई गई। अनुपस्थित कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को लिखा गया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!