शीशगढ़।शहपुरा (मानपुर )स्थित चौधरी रंजीत सिंह मेमोरियल इंटर कालेज में समारोह आयोजित कर विद्यालय प्रबंधन ने इंटर मीडियट व हाई स्कूल की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने बाले 38 छात्रों को साइकिल वितरण कर व पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया।छात्रों के साथ ही उनके अभिभावकों को भी पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राहुल शर्मा ने कहा कि मेहनत और लग्न ही सफलता की कुंजी है।मन लगाकर पढ़ाई या अन्य कोई भी कार्य करने बाले युवाओं के सफलता कदम चूमती है।आजकल ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभा शाली छात्रों की कोई कमी नहीं हैं।ग्रामीण क्षेत्र के युवा अपनी प्रतिभा के बल पर हर विभाग में अच्छे पदों पर नौकरी पाकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।अंत में उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Author: newsvoxindia
Post Views: 134