स्कूल नहीं आ रही शिक्षिका,  निकल रहा वेतन, शिकायत आने पर हरकत में आये अफसर 

SHARE:

देवरनियां। एक‌ तरफ सरकार लापरवाह बेसिक शिक्षकों पर शिकंजा कसने के बावजूद कुछ शिक्षक लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। ब्लाक दमखोदा के उच्च प्राथमिक विद्यालय बहादुरगंज में‌ तैनात सहायक अध्यापिका करीब एक वर्ष से विघालय नहीं आई है,मगर उसका वेतन लगातार निकल रहा है। ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत अफसरों से की है।‌शिकायत के अनुसार‌ शिक्षिका   निकेता देवल को अक्सर विघालय से गायब ही रहती हैं,पिछले वर्ष नवम्बर माह‌ मे बीएलओ ड्यूटी बरेली लगवाकर आज तक विघालय नहीं आई हैं।
इस बीच उक्त शिक्षिका के हस्ताक्षर रजिस्टर में होते रहे,और वेतन की भी निकल रहा है। शिकायत के मुताबिक मार्च माह में फर्जी हस्ताक्षर करके उक्त शिक्षिका तीस जुलाई तक सीसीएल पर चली गई थी, 31 जुलाई बुधवार को शिक्षिका को विघालय में ज्वाइन करना था,मगर वह नहीं आई। स्कूल के इंचार्ज प्रधानाध्यापक सत्यपाल गंगवार ने बताया उक्त शिक्षिका की उन्होंने रजिस्टर में गैरहाजिरी दर्ज कर दी है।इस बाबत ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी ( बीईओ) प्रेमसुख गंगवार से ने बताया कि अगर शिक्षिका स्कूल नहीं रही है,तो गलत है। उक्त शिक्षिका की छुट्टी या मेडिकल भी नहीं है। विघालय निरीक्षण में अगर शिक्षिका अनुपस्थित मिली तो वेतन काटा जाएगा। इंचार्ज प्रधानाध्यापक को गैरहाजिरी चढाने को कहा जाएगा।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!