ओमकार गंगवार,
बरेली । प्रदेश सरकार भले ही गड़ढ़ा मुक्त सड़क किए जाने का कितना भी ढंढोरा पीटे लेकिन तमाम बायदे सिर्फ खोखले और कागजों में ही सिमटते दिख रहे हैं। और आमजन को जर्जर सड़कों में हुए गडढ़े और उनमें भरे जलभराव से होकर गुजने में तमाम दुश्वारियां झेल रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला जनपद बरेली के मीरगंज नगर में तहसील कार्यालय से गांव नथपुरा जाने वाले मार्ग से बलूपुरा जाने वाले मार्ग का सामने आया है। तकरबीन 600 मीटर लम्बे इस मार्ग पर दशकों पूर्व डामर रोड का निर्माण हुआ था। जोकि वर्तमान में कई सालों पूर्व से बुरी तरह से जर्जर होते हुए गडढ़ों में तब्दील हो चुका है।
इन गढ़ढ़ों में वर्षा के समय में जल भराव होने से राहगीर ग्रामीण एवं रोजाना मीरगंज के स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने हेतु जाने वाले बच्चों को जलभराव से गुजरना पड़ रहा है। जिससे कभी कभार बच्चे पानी में गिर जाते हैं और उनके स्कूल बैग व ड्रेस आदि खराब हो जाती है। पढ़े यह खबर
इस मुददे को लेकर शनिवार को समाजसेवी अधिवक्ता नावेद खान , मनवीर सिंह, ओमपाल शर्मा, दिनेश, श्वेता गुप्ता, प्रेम शर्मा, कृष्णपाल आदि तहसील मीरगंज सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान एडीएम ई के समक्ष पहुंचे और उन्होंने बहहाल मार्ग के जीर्णोद्धार हेतु प्रार्थना पत्र देकर मांग की।
इस पर एडीएम ई ने ईओ नगर पंचायत मीरगंज को बुलाकर बोर्ड की बैठक कराकर प्रस्ताव पारित कराये जाने के निर्देश दिए। और फरियादियों को सड़क का निर्माण जल्द पूरा होने हेतु आश्वस्त किया
