SBI SCO Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी का मौका, 12 जून तक करें आवेदन,

SHARE:

बैंक की तैयारी कर रहे युवा अभ्यर्थियों के पास भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी करने का सुनहरा मौका है। बता दें कि एसबीआई में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। जारी विज्ञापन के मुताबिक एसबीआई के विभिन्न विभागों में असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एजीएम), मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली गई है।

 

पदों की संख्या

आपको बता दें कि इसमें कुल पदों की संख्या 30 है और ये नियुक्तियां नियमित आधार पर की जानी है।

12 जून 2022 तक जारी रहेगी भर्ती प्रक्रिया

एसबीआइ एससीओ भर्ती प्रक्रिया 12 जून 2022 तक जारी रहेगी। ऐसे में इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी जो बैंक में नौकरी करके अपना करियर बनाना चाहते हैं वो एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रूपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से सब्मिट किया जाएगा। हालांकि, एससी / एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए शुल्क में छूट का प्रावधान है।

पोस्टिंग

वहीं चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को मुंबई, बैंगलोर या फिर बड़ोदरा में पोस्टिंग दी जाएगी। खास बात यह है कि अभ्यर्थियों का चयन शार्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!