रिपोर्ट: ओमकार गंगवार
मीरगंज (बरेली)।
मीरगंज क्षेत्र में हुए सर्राफा लूटकांड से दहशत का माहौल है, जिसको लेकर व्यापारियों ने उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष राम नारायण गुप्ता के नेतृत्व में रविवार शाम मीरगंज कोतवाली पहुंचकर पुलिस से मुलाकात की। इस दौरान पुलिस द्वारा बुलाई गई बैठक में व्यापारियों को सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए और विगत शुक्रवार को हुई लूट के जल्द खुलासे की मांग को प्रमुखता से उठाया गया।
व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने पुलिस से कहा कि लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं से व्यापारी वर्ग में असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है। इसलिए जल्द से जल्द लूटकांड का पर्दाफाश कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए। इस पर कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि पुलिस पूरी गंभीरता से इस मामले में जांच कर रही है और मिले सुरागों के आधार पर जल्द ही सटीक खुलासा किया जाएगा।
गौरतलब है कि शुक्रवार की शाम, कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला भिटौरा निवासी सर्राफ शनि भारद्वाज अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। तभी हुरहुरी व रसूलपुर गांव के बीच रास्ते में घात लगाए बैठे करीब आधा दर्जन असलाहधारी बदमाशों ने उन्हें रोककर तमंचे की नोक पर 65 हजार रुपये नकद और करीब दो लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गिरवी आभूषण लूट लिए थे। घटना के बाद से व्यापारी वर्ग में भारी नाराजगी और भय का माहौल है।
बैठक में पुलिस ने व्यापारियों को सीसीटीवी कैमरे लगाने, व्यक्तिगत सुरक्षा सतर्कता बरतने और पुलिस मोबाइल नंबरों को सुरक्षित रखने की सलाह दी, ताकि किसी आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
बैठक में प्रमुख रूप से विनीत गुप्ता, जीशान अंसारी, राजीव गुप्ता, संजीव गुप्ता, पियूष गुप्ता, कुश गुप्ता, लाला महेंद्रनाथ, शुभम रस्तोगी, विनीत शांख्यधार, लकी गुप्ता, हरिओम गुप्ता, प्रांजल गुप्ता, कैलाश गंगवार, शेरू गुप्ता सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।
