107वें उर्स-ए-रज़वी को लेकर सलमान मियां ने सीएम योगी को लिखा पत्र, लाखों जायरीन की आमद को लेकर व्यवस्थाओं की मांग

SHARE:

बरेली।दरगाह आला हज़रत से जुड़ी संस्था जमात रज़ा-ए-मुस्तफा

के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उर्स प्रभारी सलमान मियां ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर 107वें उर्स-ए-रज़वी के सफल आयोजन के लिए आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की मांग की है।

उन्होंने बताया कि 18, 19 और 20 अगस्त 2025 को बरेली में दरगाह आला हजरत, खानकाह ताजुश्शरिया और सीआईएस जामियातुर रज़ा मथुरापुर में भव्य उर्स का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर देश-विदेश से 20 से 25 लाख जायरीनों के बरेली पहुंचने की संभावना है।

फ़ोटो में जमात रजा के वरिष्ठ सदस्य  समरान खान

सलमान मियां ने पत्र में उल्लेख किया कि उर्स-ए-रज़वी हर साल शांतिपूर्ण और गरिमामय तरीके से आयोजित किया जाता है, जिसमें जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, विद्युत विभाग, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, रोडवेज और रेलवे विभाग की भूमिका अत्यंत अहम रहती है। उन्होंने रेलवे से अतिरिक्त कोच व विशेष ट्रेनों की मांग और रोडवेज से विशेष बस सेवाएं संचालित करने का अनुरोध किया है।

संगठन ने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिला प्रशासन को समुचित दिशा-निर्देश देंगे, ताकि आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और भारत की सांप्रदायिक सौहार्द की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उजागर हो।

यह जानकारी जमात रज़ा-ए-मुस्तफा के वरिष्ठ सदस्य समरान खान द्वारा प्रेस को दी गई।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!