शीशगढ़। कस्बा व क्षेत्र के गांव मानपुर, जाफरपुर, बुंची,मंदनापुर, परेवा,लखा, कुतकपुर,पंडरी आदि में त्याग और बलिदान का प्रतीक ईद उल अजहा की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई। शीशगढ़ में ईदगाह के अलावा अधिकतर मस्जिदों में नमाज अदा की गई। बाद नमाज के प्रत्येक इमाम साहब ने मुल्क में अमन शांति कायम रहने के लिए हाथ उठाकर दुआएं मांगी।
साथ ही बाद नमाज के लोग सारे गिले शिकबे दूर कर गले मिले और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। फिर नमाज के बाद से ही लोगों ने बकरा आदि जानवरों की कुर्बानी कर धार्मिक रश्म अदा की। उधर चेयरमैन नीलोफर की गाइडलाइन के अनुसार नगर पंचायत शीशगढ़ के कर्मचारियों की टीम भी कुर्बानी के जानवरों के अवशेषों को कस्वे के बाहर बने गड्डों में दफनाने में रही ताकि दूसरे समुदाय के व्यक्ति विशेष को कोई तकलीफ न हो।उधर इंस्पेक्टर शीशगढ़ रविन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ सुरक्षा की दृष्टि से लगे रहे।
