पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे सैफ वली खान , विधायक बनकर करेंगे समाजसेवा

SHARE:

 

बरेली। बरेली कैंट विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी से टिकट के दावेदारों की लंबी लिस्ट है, मगर इनमें सबसे मजबूत दावेदारी सपा के वरिष्ठ नेता सरफराज वली खान के बेटे सैफ वली खान  की मानी जा रही है। इसकी एक अहम वज़ह यह है कि सरफराज वली खान पूर्व मंत्री आज़म खां के बेहद करीबी है।

फोटो में सैफ वली खान सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ

 

सपा शासन काल मे आजम खान पुराना शहर के सैलानी मोहल्ले में रहने वाले सरफराज वली के घर अक्सर आना जाना रहता था।वैसे तो सैफ वली खान की रुचि जनहित की कार्यो में ज्यादा रहती है। गरीबों की मदद और समाजसेवा को वह इंसानियत का फर्ज मानते है। मगर वह अपने पिता सरफराज वली खान की राजनैतिक विरासत को भी आगे बढ़ाना भी चाहते है।

फोटो में आजम खान के साथ सैफ वली खान और उनके पिता सरफराज वली खान

इसलिए उन्होंने बरेली की कैंट विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। सैफ वली खान का कहना है कि वह राजनीति के जरिये समाज सेवा को और बेहतर तरीके से कर पाएंगे।समाजसेवा से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले सैफ न सिर्फ अपने पिता सरफराज वली खान की सामाजिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं, बल्कि बरेली कैंट क्षेत्र में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर जनता के बीच गहरी पकड़ भी बना चुके हैं।

समाजसेवा से शुरू हुई यात्रा

सैफ वली खां का मानना है कि राजनीति जनसेवा का माध्यम है और इसे पाने का सबसे सशक्त रास्ता समाजसेवा से होकर गुजरता है। कैंट क्षेत्र में हेल्थ कैंप, शैक्षिक जागरूकता अभियान और जरूरतमंदों की सहायता जैसे कार्यों के जरिए वे लगातार लोगों के बीच सक्रिय हैं। उनका कहना है कि वे राजनीति को सेवा का मंच मानते हैं, सत्ता का साधन नहीं।

पिता की विरासत को आगे बड़ा रहे सैफ वली खान

सैफ वली खान के पिता क्षेत्र की कई सामाजिक संस्थाओं में अध्यक्ष रह चुके हैं और उनका नाम एक समर्पित समाजसेवी के रूप में लिया जाता है। सैफ का कहना है कि वे अपने पिता के दिखाए रास्ते पर चलते हुए राजनीति में स्वच्छ छवि और ईमानदार सोच लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं। वे मानते हैं कि एक जनप्रतिनिधि की असली पहचान उसके कर्मों से होती है, न कि पद से।

सपा के सच्चे सिपाही, आजम खान के करीबी

सैफ वली खां खुद को समाजवादी पार्टी का जमीनी कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता आजम खान का करीबी मानते हैं। उनका कहना है कि वे पार्टी की विचारधारा को दिल से मानते हैं और उसके लिए हर स्तर पर संघर्ष करने को तैयार हैं। पार्टी के नीतियों को जनता तक पहुंचाने का काम वे लगातार कर रहे हैं।

कैंट सीट पर कई दावेदार, लेकिन सैफ का दावा मजबूत

कैंट सीट से सपा में इंजीनियर अनीस, डॉ. अनीस समेत कई चेहरे दावेदारी कर रहे हैं, लेकिन सैफ वली का दावा है कि वे जनता के बीच लगातार सक्रिय हैं और जनता उन्हें ही एक सच्चे प्रतिनिधि के रूप में देखती है। उनका कहना है, “मैं पद के लिए नहीं, परिवर्तन के लिए राजनीति में आना चाहता हूं।”

शिक्षा और स्वास्थ्य को मिशन बनाया

सैफ वली खां कैंट क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य को बुनियादी अधिकार मानकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कई इलाकों में फ्री मेडिकल कैम्प आयोजित किए हैं और बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षण सामग्री वितरित की है। वे युवाओं को रोजगार और कौशल विकास से जोड़ने के लिए भी प्रयासरत हैं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!