मुरादाबाद के सबीह खान बने एप्पल के नए सीओओ, वैश्विक टेक मंच पर भारत का नाम रोशन

SHARE:

इंदिरा नूयी, सत्य नडेला और सुंदर पिचाई जैसी शख्सियतों की सूची में शामिल हुए सबीह खान

मुरादाबाद। विश्व की अग्रणी टेक कंपनी एप्पल ने मुरादाबाद में जन्मे सबीह खान को कंपनी का नया मुख्य परिचालन अधिकारी (Chief Operating Officer – COO) नियुक्त किया है। यह उपलब्धि उन्हें वैश्विक मंच पर भारतीय मूल के शीर्ष टेक लीडर्स – इंदिरा नूयी, सत्य नडेला और सुंदर पिचाई – की कतार में लाकर खड़ा करती है।

सबीह खान इस महीने के अंत में जेफ विलियम्स से सीओओ का कार्यभार संभालेंगे और एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी टिम कुक के साथ काम करेंगे। खान की यह नियुक्ति न केवल उनके लिए, बल्कि मुरादाबाद और भारत के लिए भी गर्व का क्षण है।

सबीह खान ने एप्पल में लगभग 30 वर्षों तक विभिन्न भूमिकाओं में सेवा दी है। वर्ष 2019 में उन्हें ऑपरेशंस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के रूप में एप्पल की कार्यकारी टीम में शामिल किया गया था।

भारत के लिए यह और भी गौरव का विषय है क्योंकि सत्य नडेला, जो वर्तमान में माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ हैं, और सुंदर पिचाई, जो गूगल और उसकी मूल कंपनी अल्फाबेट के सीईओ हैं, पहले से ही वैश्विक तकनीकी नेतृत्व में भारत की भूमिका को मज़बूत कर रहे हैं। अब सबीह खान की यह नियुक्ति इस श्रृंखला में एक और चमकता सितारा जुड़ने जैसा है।

मुरादाबाद से निकले खान की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे शहर में खुशी और गर्व की लहर दौड़ गई है। उन्हें यह पद तकनीकी, रणनीतिक और वैश्विक स्तर पर उनकी वर्षों की कड़ी मेहनत और योग्यता का सम्मान माना जा रहा है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!