रुहेलखंड विश्वविद्यालय: स्नातक में प्रवेश की तिथि बढ़ी, 20 तक करा सकते हैं पंजीकरण

SHARE:

बरेली, एनवीआई, रिपोर्टर

यूपी के बरेली स्थित महात्मा ज्योतिवा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने परिसर और उससे संबद्ध महाविद्यालयों में सत्र 2025-26 के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए तिथि बढ़ा दी है। अब द्वितीय चरण में पंजीकरण 20 जुलाई किए जा सकते हैं।

एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में पहले स्नातक में प्रवेश के लिए 20 मई से पंजीकरण हुए थे। विश्वविद्यालय ने प्रथम चरण में 30 जून तक पंजीकृत विद्यार्थियों के मेरिट जारी कर प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की थी। बावजूद इसके काफी संख्या में पंजीकृत विद्यार्थी प्रवेश लेने से रह गए। इसकी वजह से विश्वविद्यालय ने मंगलवार को तिथि विस्तारित कर दी।

कुलसचिव संजीव कुमार के मुताबिक विद्यार्थियों को द्वितीय चरण में 20 जुलाई तक 150 रुपये शुल्क जमा कर पंजीकरण कराना होगा। प्रथम चरण में 30 जून तक पंजीकृत विद्यार्थियों के महाविद्यालयों को 20 जुलाई तक मेरिट जारी कर प्रवेश लेना होगा। प्रथम चरण के वंचित और द्वितीय चरण में पंजीकृत छात्रों के प्रवेश महाविद्यालयों को मेरिट जारी कर 22 से 25 जुलाई तक लेने होंगे।

 

========

विद्यार्थियों ने तिथि बढ़ाने की मांग की

बरेली कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लगभग पूरे हो चुके हैं। बीए, बीकॉम और बीएससी जीव विज्ञान की नाममात्र सीटें ही बची हैं। मेरिट में शामिल विद्यार्थी जो किसी कारण से प्रवेश नहीं ले सके हैं, वे परेशान हो रहे हैं। मंगलवार को करीब 20-22 विद्यार्थी पहुुंचे और उन्होंने तिथि बढ़ाकर प्रवेश लेने की मांग की। सछास के कार्यकर्ताओं ने भी प्रवेश समिति से तिथि बढ़ाने की मांग की। कॉलेज की ओर से इस संबंध में विश्वविद्यालय को पत्र लिखने का आश्वासन दिया गया।

 

=========

छात्राओं ने प्रवेश की सूचना न देने का आरोप लगा किया हंगामा

बरेली, अमृत विचार: बरेली कॉलेज में मंगलवार को तीन छात्राओं ने मेरिट में नाम न आने की सूचना न देने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। प्रवेश समिति ने छात्राओं को समझाकर उनकी अप्लीकेशन ली और रिक्त सीटों की उपलब्धता के आधार पर प्रवेश का आश्वासन दिया।

बीए की दो और बीकॉम की एक छात्रा मंगलवार को सेमिनार हाल में पहुंची और हंगामा करने लगीं। छात्राओं ने आरोप लगाया कि उनका पोर्टल पर मेरिट में नाम न शामिल होने का स्टेट्स दिखा रहा जबकि उनसे कम अंक वालों के मेरिट के आधार पर प्रवेश ले लिए गए। उन्हें कॉलेज की ओर से मेरिट में शामिल होने की कोई जानकारी भी नहीं दी गई। उन्हें किसी तरह से पता चला तो वह तीन दिन पहले प्रवेश की जानकारी लेने आईं लेकिन उन्हें कोई सही जानकारी नहीं दी गई। प्रवेश समिति ने छात्राओं की समस्या सुनी और समाधान का आश्वासन दिया। जब समिति ने छात्राओं का स्टेट्स चेक किया तो पता चला कि इन छात्राओं के 12वीं की मार्कशीट बोर्ड के पोर्टल पर सत्यापन के दौरान शो नहीं हुई थी। इस संबंध में करीब 150 विद्यार्थियों को 3 जुलाई को मेसेज भेजे गए थे। अधिकांश विद्यार्थियों ने अपनी मूल अंकपत्र समिति के समक्ष पेश कर दिए और उन्हें मेरिट में शामिल कर लिया गया। छात्राओं के पास मेसेज क्यों नहीं पहुंचा, यह कहना मुश्किल है। हो सकता है कि उनके मोबाइल में डीएनडी लगा हो या फिर नेटवर्क की कोई दिक्कत हो।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!