राजकुमार
बरेली। वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना के कैंप कार्यालय पर शनिवार को बड़ी संख्या में रबर फैक्ट्री के मजदूर पहुंचे। यह मुलाकात 8 सितंबर को अग्रसेन पार्क में हुई बैठक के निर्णय के अनुसार हुई, जिसमें मजदूरों ने विधायक अरुण कुमार से संपर्क साधकर अपनी समस्याओं के निस्तारण और सरकार में गंभीर पैरवी करने की अपील की।

बैठक में समाजसेवी सतीश रोहतगी ने बताया कि डॉ. अरुण सक्सेना रबर फैक्ट्री के श्रमिकों के विलंबित भुगतान के मुद्दे पर लगातार सरकार के संपर्क में हैं। उन्होंने श्रमिक नेता अशोक मिश्रा को दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव से मिलवाकर सकारात्मक चर्चा भी कराई है।
श्रमिक नेता अशोक मिश्रा ने फैक्ट्री की जमीन पर असामाजिक तत्वों द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे को हटाने की मांग उठाई। साथ ही एनएच-24 सड़क चौड़ीकरण परियोजना के दौरान अधिग्रहीत रबर फैक्ट्री की जमीन का मुआवजा, जो वर्षों से बरेली प्रशासन के पास लंबित है, उसे कर्मचारियों को अंतरिम राहत के रूप में देने की मांग दोहराई।

अंत में डॉ. अरुण सक्सेना ने श्रमिकों को आश्वासन दिया कि वह शीघ्र ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर इस मामले में आगे की कार्यवाही करेंगे।
मीटिंग में मुख्य रूप से सतीश रोहतगी, प्रदीप रस्तोगी, प्रमोद कुमार, अनिल क्रिस्टोफर, मनमोहन अग्रवाल, एस.के. निगम, बजाज, ओमप्रकाश गंगवार और मृतक आश्रित कर्मचारी मौजूद रहे।




