मुकेश सिंह /राजकुमार सिंह
बरेली।भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध एसएनसी कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर सोमवार, 15 जुलाई को रबड़ फैक्ट्री के सैकड़ों कर्मचारी एकत्रित हुए और अपनी वर्षों से लंबित समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट बरेली को सौंपा। मजिस्ट्रेट धरना स्थल पर पहुंचे और ज्ञापन को स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया कि इसे शीघ्र मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा।
धरना सभा का संचालन अजय भटनागर ने किया। इस दौरान कई प्रमुख वक्ताओं ने कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए। सतीश रोहतगी, अनिल कुमार सक्सेना (वन एवं पर्यावरण मंत्री के भाई), अनुपम मजूमदार और चंद्रसेन गंगवार ने फैक्ट्री कर्मचारियों की स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और ज्ञापन में उठाई गई मांगों का समर्थन किया।
महिला अधिवक्ता कल्पना कश्यप ने फैक्ट्री में कार्यरत विधवा महिलाओं की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि उनके पुनर्वास और अधिकारों को लेकर प्रशासन को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।
अशोक कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में प्रशासन और शासन पर अब तक हुई अनदेखी और उपेक्षा पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि 19 जुलाई 2024 को गोमती भवन, लखनऊ में अवस्थापना औद्योगिक विकास सचिव की अध्यक्षता में तय हुई बैठक में फैक्ट्री की जमीन अधिग्रहण संबंधी प्रस्ताव पर जानबूझकर देरी की जा रही है। उन्होंने कर्मचारी भुगतान जैसे लंबित मामलों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग दोहराई।
सभा में कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।
