फतेहगंज पश्चिमी में लूटकांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, 80 हजार रुपये व तमंचा बरामद

SHARE:

 बरेली। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में 8 दिसंबर को समूह लोन कलेक्शन एजेंटों से हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रहपुरा अंडरपास के पास दबिश देकर अंकित, रण सिंह, गोविंद उर्फ जहरीला और मोनू उर्फ मोरपाल को गिरफ्तार किया।

इनके पास से 80 हजार रुपये नकद, एक सैमसंग टैबलेट, 315 बोर का एक देशी तमंचा, दो जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (UP25 CY 3082) बरामद की गई।पुलिस के अनुसार वादी लालाराम अपने साथी सुनील कुमार के साथ कलेक्शन कर रहपुरा रोड से लौट रहे थे। शाम 5:45 बजे सृजन स्कूल से करीब 200 मीटर आगे दो मोटरसाइकिलों पर आए बदमाशों ने उनकी बाइक रोककर बैग छीन लिया।

 

बैग में एक लाख 20 हजार रुपये, दो मोबाइल और एक टैबलेट था। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी।गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने अपने फरार साथियों अजय गंगवार, भूपेंद्र गुर्जर, सुमित और उवैस के साथ मिलकर पहले रैकी की और फिर योजना बनाकर लूट को अंजाम दिया। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि घटना के दौरान तमंचा साथ रखा था और लूट की रकम आपस में बांट ली थी।

एसपी ग्रामीण नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि पुलिस टीम की सतर्कता से वारदात का तेजी से खुलासा संभव हो सका। चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं और उनके पास से महत्वपूर्ण सामान बरामद हुआ है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।गिरफ्तार चारों आरोपियों को कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!