लखीमपुर खीरी में सड़क हादसा, वनकर्मी और संविदा कर्मी की मौत

SHARE:

लखीमपुर

खीरी जिले के परियाकलां नगर की दुधवा रोड पर सोमवार को दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी और दूसरी बाइक पर सवार वन कर्मी की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। घायल को फौरन सीएचसी पलियाकलां सीएचसी ले जाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।

यह हादसा सोमवार सुबह करीब 10 बजे हुआ। पलिया कलां नगर के मोहल्ला रंगरेजान द्वितीय निवासी 35 वर्षीय सिकंदर अली बिजली विभाग में संविदा कर्मी के पद पर तैनात थे। वह बाइक पर अपने साथी रिंकू के साथ चंदनचौकी जा रहे थे। उसी समय दुधवा में तैनात पलिया के मोहल्ला सुभाषनगर निवासी वन कर्मी 34 वर्षीय भरत सिंह पुत्र नंदा सिंह बाइक पर दुधवा से पलिया कलां अपने घर आ रहे थे।

रास्ते में दुधवा रोड स्थित पॉम रिसोर्ट के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में गंभीर चोटें आने से भरत सिंह और सिकंदर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि सिकंदर की बाइक पर सवार रिंकू पुत्र वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर राहगीर जमा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और घायल रिंकू को सीएचसी भेज दिया। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर ने रिंकू को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

उधर, पुलिस ने हादसे की सूचना मृतकों के परिवार वालों को दी, जिसके बाद रोते-बिलखते परिजन मौके पर जा पहुंचे। इस बीच मौके पर जमा हुई भीड़ को देख पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर शांत किया। इसके बाद दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाइकों की रफ्तार काफी तेज थी, जिसकी वजह से हादसा हो गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Anuj Saxena
Author: Anuj Saxena

Leave a Comment

error: Content is protected !!