दबंगों ने युवक को मारपीट कर किया घायल, रिपोर्ट दर्ज

SHARE:

फतेहगंज पूर्वी।घर लौट रहे युवक को दबंगों ने रास्ते में घेर लिया।दबंग ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया।शिकायत करने पर धमकी देकर फरार हो गए।पीड़ित ने थाने में पहुंचकर दबंग के खिलाफ तहरीर दी।पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।फतेहगंज पूर्वी के गांव भदपुरा के सरनाम ने थाने में पहुंचकर पुलिस को बताया घर लौट रहे बेटे को गांव के दबंगों ने रास्ते में घेर कर हमला कर दिया।

 

 

 

 

आरोप है हमलावरों ने लाठी डंडों से बेरहमी से पीट-पीट कर घायल कर दिया।दबंग शिकायत करने पर धमकाकर फरार हो गए।सूचना पर पहुंचे परिजन घायल युवक को लेकर थाने पहुंच गए।पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी वीर प्रताप, रतन लाल के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।फतेहगंज पूर्वी इंस्पेक्टर मदन मोहन चतुर्वेदी ने बताया है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।मामले की जांच कर रही है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!