आंवला। थाना अलीगंज के गैनी के विजयवीर सिंह परिवार सहित भूख हड़ताल पर बैठे गया लेकिन शाम में एसडीएम के आश्वासन पर फौजी ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी। पीड़ित विजयवीर सिंह रिटायर फौजी हैं। फौजी ने बताया कि उसने अपने हिस्से की भूमि पर लेखपाल की पैमाइश रिपोर्ट के अनुसार निजी दुकानों का निर्माण कराया था। परंतु कुछ सहखातेदारों की नियत में खोट आ गई और विवाद करने लगे।
शिकायत पर राजस्व विभाग की टीम गठित की गई और उसने पैमाइश की जोकि सही पाई गई। इसके बाद भी एक वर्ष बीत जाने के बाद भी प्रशासन दुकानों को खुलने नहीं दे रहा है।वह चक्कर काट कर परेशान हो रहा है , परेशान होकर शनिवार को वह अपने परिवार सहित भूख हड़ताल पर बैठ गया । वहीं संपूर्ण समाधान दिवस में जिले के बड़े अधिकारी आए और किसी भी अधिकारी ने भूख हड़ताल पर बैठे पूरे परिवार से मिलना भी उचित नहीं समझा।
संपूर्ण समाधान दिवस समाप्त होने के बाद करीब 4:30 बजे शाम में एसडीएम आंवला एन राम पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया। एसडीएम के आश्वासन पर पीड़ित परिवार ने अपनी भूख हड़ताल समाप्त कर दी और चेतावनी दी कि अगर सोमवार तक समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो फिर अगले दिन से वह हड़ताल पर बैठ जाएंगे।
