बरेली। कोतवाली के सामने स्थित अंबेडकर पार्क में सोमवार को डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर (बाबासाहेब) की 69वीं पुण्यतिथि पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने पहुंचकर संविधान निर्माता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रणवीर सिंह ने पहुंचकर बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि “डॉ. अंबेडकर सिर्फ दलितों के नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने समानता, सामाजिक न्याय और मानवाधिकारों के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उनका योगदान हर पीढ़ी को दिशा देता रहेगा।”
पुण्यतिथि पर कई राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान कैन्ट भाजपा विधायक संजीव अग्रवाल, समाजसेवी पम्मी वारसी , मनोज भारती, डॉ. सीताराम राजपूत, निक्की वर्मा, अहमद उल्लाह वारसी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सभी दलों के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि बाबासाहेब के विचार और संविधान की मूल भावना आज भी देश को मजबूत बनाने की राह दिखाते हैं।




