शीशगढ़। ग्राम लखीमपुर निवासी हरिशंकर पाठक पुत्र रामधुन पाठक ने पुलिस क्षेत्राधिकारी बहेड़ी को बताया कि बीती 7 दिसंबर को एसडीएम मीरगंज के आदेश पर तहसीलदार मीरगंज की उपस्थिति में गाटा संख्या 144 में पक्के तूदे गड़वाए गए थे। ग्रामीण का आरोप है कि 20 दिसंबर की रात्रि को हरिओम, नंदलाल, राम आदि ने दक्षिण दिशा की तरफ के उक्त पक्के तूदे उखाड़ कर गायब कर दिए।
ग्रामीण की सूचना पर तहसीलदार मीरगंज ने जांच की थी। जांच के बाद एसडीएम मीरगंज ने थाना पुलिस को कार्यवाही के आदेश दिए थे परन्तु पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नहीं की। ग्रामीण ने पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी बहेड़ी से शिकायत की थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी बहेड़ी के आदेश पर आज पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 37