शीशगढ़ । थाना क्षेत्र के गांव बंजरिया निवासी ओमकार शर्मा पुत्र महेश चंद्र शर्मा ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि उसकी गांव में हीं गाटा संख्या 151/3 जिसका 0-177 खेत है । जिसमे से गांव के ही संतोष सिंह हरेंद्र सिंह,की मदद से रियाज बिक्र फील्ड,नरसुआ ने खेत की उपजाऊ भूमि से 13 से 14 फिट मिट्टी का चोरी से खनन कर लिया।
Advertisement
शिकायत करने पर आरोपी लड़ाई व झगड़ा को अमादा हो गए।पीड़ित ओमकार शर्मा की शिकायत पर शीशगढ़ पुलिस ने संतोष सिंह, हरेंद्र सिंह पुत्रगण गोधन सिंह दो लोगो के नामजद भट्टा मालिक रियाज सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 15