दैनिक राशिफल ।।10 अगस्त 2024
आचार्य सत्यम शुक्ला
मेष, आज का दिन मिला जुला रहने वाला है आप अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए नई योजना बना सकते है।
वृष, आज के दिन आपको अपने जीवनसाथी बड़ा अच्छा सहयोग मिलेगा अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत की सलाह दी जाती है।
मिथुन आज के दिन आपके जीवन में कुछ नया हो सकता है धन लाभ के भी योग पूर्ण रूप से बन रहे हैं।
कर्क, आज के दिन किसी अनजान व्यक्ति से भेंट होगी अपनी वाणी पर संयम रखें सरलता से बातचीत करें अन्यथा विवाद हो सकता है।
सिंह, आज के दिन आप अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहेंगे आय के नए रास्ते खुलेंगे नया व्यापार भी शुरू कर सकते हैं।
कन्या, आज के दिन मन में उथल-पुथल बनी रहेगी मन को शांत रखें व्यापार संबंधित जो भी निर्णय ले धैपूर्वक निर्णय लेना ही उचित होगा।
तुला, आज के दिन सावधानी रखें
लोगों से बातचीत कम करें अन्यथा विवाद जैसा माहौल बन सकता है जिसके कारण परेशानी बढ़ सकती है।
वृश्चिक, आज के दिन अपने से बड़ों का गुरुजनों का सहयोग प्राप्त होगा परिवार में सुख समृद्धि बनी रहेगी।
धनु, आज के दिन कोर्ट कचहरी के मामलों में लाभ होगा मनपसंद रहेगा व्यापार में अच्छा लाभ हो सकता है।
मकर, आज के दिन संतान पक्ष से सुखद समाचार प्राप्त होगा यात्रा के नए योग बन रहे हैं धार्मिक विचार मन में रहेंगे।
कुंभ, आज के दिन शत्रु अपने आप शांत रहेंगे व्यापार में अच्छा लाभ होने वाला है जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरते।
मीन, आज के दिन मन में बहुत से कार्यों को लेकर मन में उथल-पुथल रहेगी जो भी कार्य करें अपने पिता से सलाह करके ही करें जिसमें लाभ होगा।
आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके, 1946
श्रावण मास
शुक्ल पक्ष:
वर्षा ऋतु
10 अगस्त 2024
दिन शनिवार
षष्ठी तिथि रात 1: 45तक
राहु काल, प्रातः 9:00 बजे से 10:30 तक
शुभ चौघड़िया 7:30 बजे से 9:00 तक
लाभ चौघड़िया 1:30 बजे से 3:00 तक
अमृत चौघड़िया 3:00 से 4:30 तक