News Vox India
धर्मशहर

शहर में निकाली गई श्रीबाला जी महाराज की भव्य शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ फूलों से स्वागत,

 

सचिन श्याम भारती,

बरेली। 6 अप्रैल को संपूर्ण भारत में श्रीं हनुमानजी जन्मोत्सव मनाया गया, बरेली में भी गुरुवार को श्रीं बाला जी दरबार समिति द्वारा श्रीं बाला जी मंदिर, साहूकारा में भव्य आयोजन किया गया था आज दूसरे चरण के कार्यक्रम में श्रीं बाला जी महाराज की शोभायात्रा जैन मंदिर रामपुर गार्डन से निकाली गयी, जो दोपहर 12: 30 बजे आरंभ हुई। शोभायात्रा के आरम्भ में जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री रश्मि पटेल तथा अनिल कुमार सक्सेना एडवोकेट ने आरती उतार कर शुरुआत की, उसके बाद शोभायात्रा कालीबाड़ी, श्याम गंज, आलम गिरीगंज, कुतुबखाने, बड़े बाजार से गुज़री जहां सीता राम कूँचा के पास कन्नौज इत्र वाले शिवा परफ्यूम  की सुप्रसिद्ध दुकान पर नीरज सामवेदी, मनोज सामवेदी, दीपक सामवेदी, जतिन रावत, संजय अग्रवाल, गौरव साहू, राजकुमार साहू, विनय अग्रवाल, लक्की अग्रवाल, पप्पू कश्यप द्वारा फूल मालाओं और पुष्प वर्षा से शानदार स्वागत किया ।

 

 

इसके आगे यात्रा श्री बाला जी दरबार साहूकारें में विश्राम लेगी। जहां पहले मनोकामना हवन होगा, उसके बाद समस्त भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन होगा, साथ ही दरबार लगेगा और महाआरती के पश्चात छप्पन भोग प्रसाद के उपरांत कार्यक्रम का विधि-विधान से समापन होगा।

 


शोभायात्रा में महंत अभिषेक मिश्रा, उप महंत आयुष मिश्रा तथा उनके साथ शुभांक सक्सेना, हनु मिश्रा, प्रीती पाराशरी, श्वेता मिश्रा, किरन मिश्रा, कुश शुक्ला के अलावा कई और भक्त शामिल रहे।

Related posts

सपा ने  पीलीभीत से भगवत को दिया टिकट, समर्थकों में टिकट मिलने की खबर से जश्न का माहौल,

newsvoxindia

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा ने रोड शो निकालकर दिखाई ताकत

newsvoxindia

रावण वाली गली में बीडीए की कार्रवाही से मचा हड़कंप , टीम चार दिन का अल्टीमेटम देकर वापस लौटी 

newsvoxindia

Leave a Comment