News Vox India
धर्मशहर

नववर्ष पर श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर में खाटू श्याम के दर्शन के  लिए जुटे श्रद्धालु ,

बरेली।  श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर श्यामगंज मे नववर्ष 2023 की पहली ग्यारस (एकादशी) को श्याम बाबा का अद्भुत श्रंगार किया गया।  इस मौके  पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर बाबा  के दर्शन करके

आशीर्वाद लिया।  मंदिर के  प्रबंधक सुशील पाठक ने बताया आज श्याम बाबा को मुकट की जगह पगडी के साथ बहुत ही सुन्दर श्रृंगार पंडित शालिग्राम  द्वारा  किया गया।  श्रृंगार सेवा किशोर आयलानी की तरफ से की गई ।  संजय कालरा ने  अपने बेटी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 56 भोग प्रसाद अर्पित किए।  समाजसेवी किशोर कटरू ने भक्तों  के लिए  हलवे  के प्रसाद की व्यवस्था की गई ।
मंदिर परिसर में श्याम गुणगान में  भक्तों को बैठने की जगह नहीं मिल पा रही थी।  भक्तों  ने खडे होकर भजन सुने।  खाटू श्याम की स्थापना होने के बाद यह द्वितीय और नववर्ष 2023 की पहली एकादशी का मौका था।   भजन गायक , पूजा मस्तानी, शिबानी सक्सेना, प्रियंका चौहान, सोनल,  मनोज बर्मा,  मुकेश जौहरी ने होली के ऐसे भजन गाए।   श्याम भक्तो ने नाच नाच कर धूम-धाम से मनाई।  सुबह से शाम तक भक्तों ने साईनाथ और खाटूश्याम बाबा के दर्शन  करके अपने नए वर्ष की शुरुआत की  । इस अबसर पर संजय आयलानी अशोक कुमार सक्सेना त्रिलोक दयाल मनोज मूलचंदानी ,पीयूष खण्डेलवाल , रागनी मिश्रा, अंजू गोखलानी ,सुचित्रा खण्डेलवाल ,पूजा आरती पंकज, रामबहादुर प्रजापति सचिन शर्मा  चन्द्र प्रकाश शर्मा कानूनगो भगवानदास मौर्य ,मुकेश पटेल ,सुरेन्द्र पटेल ,कमलेश कुमार शर्मा, सचिन सक्सेना, अभिषेक बाबू, मदनलाल शर्मा  आदि मौजूद रहे।

Related posts

मेरे राम आये है : बरेली राम के रंग में रंगी , हर तरह श्रीराम के स्वागत में जुटे राम भक्त

newsvoxindia

बरेली पुलिस ने 20 ग्राम स्मैक के साथ रामपुर के तस्कर गिरफ्तार ,

newsvoxindia

रोबोटिक गुर्दा प्रत्यारोपण अधिक कारगर, खून और ऊतकों को नहीं पहुंचता नुकसान,

newsvoxindia

Leave a Comment