News Vox India
धर्मशहर

आज मीन राशि का चन्द्रमा रहेगा बेहद सकारात्मक करें हनुमान जी की पूजा, जानिए क्या कहते हैं सितारे

 

-आज विशेष

आर्थिक लाभ के लिए लाल वस्तुओं का दान करें। गरीबों को केले बांटे। रोग शांति के लिए हनुमान चालीसा का पाठ भगवान राम के सम्मुख करें। सिंदूर मिश्रित चमेली के तेल का चोला हनुमान जी को चढ़ाएं।

Advertisement

देखिए आज का पंचांग

विक्रमी संवत – 2079

शाके – 1944

मास – भाद्रपद मास,कृष्ण पक्ष

दिन – मंगलवार

तिथि – पंचमी तिथि

नक्षत्र- रेवती नक्षत्र

योग – शूल योग

करण – कौलव करण प्रातः 8:32 तक उपरांत तैतुल करण

*किसी भी शुभ कार्य का समय*

चर, लाभ, अमृत का चौघड़िया प्रातः 8:55 से मध्यान्ह 1:49 तक

शुभ, का चौघड़िया मध्यान्ह 3:27 से 5:05 तक

लाभ का चौघड़िया शाम 8:05 से रात्रि 9:27 तक

पंडित मुकेश मिश्रा

 

 

जानिए आज का अपना राशिफल

मेष – काल्‍पनिक और अज्ञात भय से परेशान रहेंगे। खर्च की अधिकता से भी परेशान रहेंगे। मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर रहेगा। मां से लगाव रहेगा। प्रेम की स्थिति मध्‍यम रहेगी। व्‍यवसायिक लाभ मिलेगा। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ – आर्थिक मामले सुलझेंगे। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलते रहेंगे। पीली वस्‍तु का दान करते रहें।

मिथुन – राजसत्‍ता पक्ष का साथ होगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छा रहेगा। प्रेम की स्थिति पहले से काफी बेहतर रहेगी। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क – भाग्‍यवश कुछ काम बनेगा। यात्रा करने का अवसर मिल सकता है। अच्‍छा रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से काफी बेहतर है। प्रेम में नजदीकी रहेगी। व्‍यापार अच्‍छा चल रहा है। बजरंग बली की अराधना करें।

सिंह – जोखिम भरा समय है। बस आज का दिन निकल जाए, ठीक हो जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम बेहतर, व्‍यापार करीब-करीब ठीक है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या – जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेंगे। पीली वस्‍तु का दान करें।

तुला – शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम मध्‍यम से बेहतर की ओर है। व्‍यापार मध्‍यम चलेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक – मानसिक स्थिति परेशानी में रहेगी। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में भावुकतावश थोड़ी तू-तू, मैं-मैं होगी। व्‍यापार सही चलेगा। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

धनु – गृहकलह के शिकार हो सकते हैं। भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी सम्‍भव है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में अच्‍छी बात जुड़ेगी। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम पहले से बेहतर लेकिन अभी भी जोखिम है। व्‍यापार ठीक चलेगा। बजरंग बाण का पाठ करें।

मकर – जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यवसायिक क्षेत्र में झगड़े की स्थिति आ सकती है। ध्‍यान रखें। व्‍यापार में वृद्ध‍ि संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति पहले से काफी बेहतर है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कुंभ – शत्रु परेशान करने की कोशिश करेंगे लेकिन उनका शमन हो जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार ठीक-ठाक चलेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

मीन – निर्णय लेने की क्षमता में बढ़ोत्‍तरी होगी। मन बड़ा सुकून महसूस करेगा। जिस चीज की जरूरत होगी उसकी उपलब्‍धता होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम काफी बेहतर, व्‍यापार अच्‍छा चल रहा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

Related posts

Shahjhanpur News:शाहजहांपुर में हरा पेड़ धू धू कर जला , घटना का वीडियो वायरल हुआ ,

newsvoxindia

गुरुपूर्णिमा के मौके पर शिरडी साई में भव्य भंडारे का हुआ आयोजन, भक्तों ने भंडारे का लिया स्वाद,

newsvoxindia

धन और इच्छा शक्ति मजबूत करने के लिए मां लक्ष्मी को चढ़ाए दूधिया नारियल ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment