मीरगंज।गाँव कुल्छा खुर्द में माता रानी के दरबार में विशाल भंडारे का आयोजन मां के चरण सेवकों द्वारा किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद पाया lजानकारी के अनुसार हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी ग्रामीण जनों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस भंडारे की तैयारी पिछले दो हफ्ते से लगातार चल रही थी शुक्रवार की दोपहर विधिवत पूजा अर्चना के बाद भंडारे में नगर सहित निकटवर्ती गांवों के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इससे पहले दो दिवसीय अखंड पाठ का आयोजन विद्वान पंडित देव प्रकाश दुबे के निर्देशन में किया गया था.
इस कार्यक्रम में मीरगंज परिक्षेत्र के गांव के श्रद्धालुओं जनों के अलावा बड़ी दूर से भी लोगों ने आकर जहां माता का आशीर्वाद लिया और प्रसाद पाया ग्राम प्रधान राहुल मौर्य के नेतृत्व में आयोजित इस भंडारे में संगीत की भी महफिल सजी । इस महफिल में लोगों ने देवी गीत , कीर्तन, भजन आदि सुनाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया । भंडारे में ग्रामीण युवाओं का विशेष योगदान रहा।