शीशगढ़।ग्राम लखा के प्राचीन शिव मन्दिर पर कथा वाचक उपासना शास्त्री के द्वारा पिछले एक सप्ताह से श्रीमद भागवद कथा श्रवण कराया गया।आज साप्ताहिक कथा समापन के बाद विधि विधान से हबन पूजन के बाद गाँव की महिलाओ ने कथा स्थल पर रखे गंगाजल से भरे कलशो को कलश विसर्जन शोभायात्रा निकाल कर मदना पुर की किच्छा नदी में विसर्जन कर दिया।
कलश विसर्जन के बाद मन्दिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।भंडारे में क्षेत्र के लोगों ने प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया।इस मौके पर गाँव के पूर्व प्रधान अनिल शर्मा,महताब सिंह,रामस्वरूप राजपूत,महेन्द्र,लाल सिंह राजपूत आदि ग्रामीणो का सहयोग रहा।