News Vox India
धर्म

भमोरा का वनखंडी नाथ मंदिर जिसकी पांडवों ने की थी स्थापना , जाने और ज्यादा ,

बरेली। ग्राम सिरोही में श्री बनखंडी नाथ महादेव स्थित है उनके साथ श्री ठाकुर जी महाराज रामलला सरकार विराजमान है श्री हनुमान जी का दिव्य मंदिर है यह मंदिर और आश्रम अखिल भारतीय श्री पंच रामानंद खाकी अखाड़ा के नेतृत्व में गद्दी पतियों के संचालन में संचालित होता है । जगतगुरु स्वामी रामानंदाचार्य जी भगवान के नेतृत्व में पूरे देश में सनातन धर्म के प्रचार हेतु संतो की जमात निकली जगह जगह निवास किया सत्संग किया। आश्रम की स्थापना की उसी समय में रामानंद आश्रम मुकाम सिरोही बनाया गया। तब से यह परंपराअखाड़े के पूज्य संत के द्वारा संचालित हो रही है। महादेव पूर्व से ही विराजमान पांडवों के द्वारा इनकी स्थापना की गई ।यहां एक नाग का जोड़ा भी रहता है। कभी-कभी महादेव के सानिध्य में उनका दर्शन भी हो जाती है।

Advertisement

 

 

-मंदिर की मान्यता
ग्रामीणों के द्वारा एक कथा यहां प्रचलित है कि बनखंडी नाथ महादेव को  एक बार कुछ चोर लेकर जाने लगे , जैसे ही चोर बैलगाड़ी से लादकर गांव की सीमा से पार होने की कोशिश ही कर रहे थे तभी शिवलिंग बैल गाड़ी से  नीचे गिर गया।  चोरों  ने शिवलिंग को काफी उठाने की कोशिश की लेकिन  वह सफल नहीं हो सके।   उसी समय गांव का एक  कश्यप कहीं से मछली बेच कर लौट रहा था । उसने  महादेव को जमीन पर देखा और पूछने लगा आप लोग  हादेव को लेकर कहा जा रहे हो , उसे जवाब नहीं मिला। उसने तुरंत शिवलिंग को  अपने हाथों से उठाया और  पुनः लाकर मंदिर में रख दिया।

Related posts

स्वयं सिद्धि मुहूर्त विजयदशमी पर मिलेगा पूजा पाठ का हजारों गुना ज्यादा फल ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Aalahajrat :  शहर की मस्जिदों में मुकम्मल कुरान का मनाया गया जश्न 

newsvoxindia

प्रतिकूलता को मिटाने के लिए आज सोमवार में करें भोलेनाथ की पूजा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment