News Vox India
धर्म

साबिर कलियरी के कुल की रस्म नोमहला में 11 बजे

बरेली। बरेली हज सेवा समिति के पम्मी ख़ाँ वारसी ने बताया कि कलियर शरीफ़ दरगाह साबिर ए पाक पर कुल शरीफ की रस्म 17 सितम्बर को सुबह 10 बजे अदा की जाएगी,कुल शरीफ़ में शामिल होने के लिये बरेली से बड़ी तादात में अकीदतमंद शामिल होते है,ट्रेनों और बसों के साथ साथ अपने निजी वाहनों से लोगों ने जाने की तैयारी पूरी कर ली है।

 

जुलूस ए मोहम्मदी में शिरकत करने के बाद रात में लोग कलियर शरीफ के लिये रवाना होंगे,जो अकीदतमंद किसी वजह से न पाएंगे वह हज़रत साबिर पाक के कुल शरीफ बरेली में मनाएंगे,दरगाह नासिर मियाँ के खादिम हज़रत सूफी शाने अली कमाल मियाँ साबरी नासरी ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी मस्जिद नोमहला शरीफ़ स्थित दरगाह नासिर मियाँ पर सुबह 11 बजे कुल शरीफ़ की रस्म अदायगी होगी।9 बजे मिलाद ए पाक की महफ़िल इसके बाद महफिले समां कुल शरीफ के बाद रंग शरीफ की महफ़िल,इसके बाद हज़रिने महफ़िल को लंगर तबर्रुक बाँटा जाएंगे।यहां पर बड़ी तादात में अकीदतमंद शामिल होते है,बरेली के तमाम मोहल्ले की मस्जिदों के साथ साथ दरगाहों और ख़ानक़ाहों में भी कुल शरीफ मनाया जाता है।

Related posts

आज सौभाग्य खोलेगा भाग्य का पिटारा, लगाएं भगवान विष्णु को आंवले का भोग  ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

मेहंदीपुर बालाजी के लिए 51 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना

newsvoxindia

मां गौरी को लगाएं आंवला का भोग, खुलेगा धन आगमन का मार्ग जानिए, क्या कहते हैं सितारे

cradmin

Leave a Comment