बरेली : जो लोग किसी वजह से ख्वाजा गरीब नवाज के कुल में शामिल नहीं हो पाए उन्होंने रूहानी जानशीन के दरबार में हाजिरी देकर अपनी मन्नतें मुरादे मांगी। खानकाह नियज़िया पर ख्वाजा गरीब नवाज के कुल की रस्म अदा की गईं। मंगलवार को कुल की रस्म में देश में अमन चैन और भाईचारे की दुआ की गई। इसके अलावा लोगों को लंगर तकसीम किया गया। मीडिया प्रभारी क़ासिम नियाजी नें जानकारी देते हुए बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज के कुल की रस्म अदा की गईं।
जिसमें जायरीन नें शिरकत की। खानकाह की ओर से स्क्री मियां के साथ तमाम अक़ीदतमंदो ने गुलपोशी व चादरपोशी कर लोगों नें नियाज़ दिलाकर मन्नते मांगी। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत कुरानख्वानी से हुई जिसमें नातों-मनकबत का दौर शुरू हुआ। सज्जादा नशीन के साथ खानकाह के प्रबंधक जुनैदी मियां उलेमाओ की तकरीर में गरीब नवाज को खिराज पेश की। उलेमा व जायरीन की मौजूदगी में फातिहा व दुआ की गई।