त्रिग्रही योग में तीसरा बड़ा मंगल आज, बरसेगी हनुमान जी की कृपा,

SHARE:

 

बरेली।सभी बारह महीनों में सबसे बड़ा महीना ज्येष्ठ का कहलाता है। ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है। इस महीने का तीसरा बड़ा मंगल आज है। सबसे खास बात तो यह है कि तीसरा बड़ा मंगल त्रिग्रही योग में पड़ रहा है। ज्योतिष के अनुसार बुध ,बृहस्पति और राहु ग्रह एक साथ मंगल ग्रह की मेष राशि में एक साथ विद्यमान रहेंगे। जिस कारण त्रिग्रही योग मंगलवार के महत्व को कई गुना अधिक बढ़ाएगा। मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। मंगलवार से दिन विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। ज्येष्ठ मास में हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व होता है। बड़ा मंगल के दिन कई जगहों पर लोग भंडारा करते हैं। ज्येष्ठ मास में गर्मी ज्यादा पड़ने के कारण इस दिन लोग राहगीरों को पानी या शरबत पिलाते हैं. इसे बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है।

 

 

बड़ा मंगल का महत्व

बड़े मंगल के दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। इस दिन पूजा- अर्चना करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं और सभी दुखों का नाश होता है। इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए। बड़े मंगल के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहनने चाहिए। फिर हनुमान जी की मूर्ति को साफ करने के बाद तिलक आदि लगाएं और पूजा करें। लाल रंग हनुमान जी का प्रिय है इसलिए इस दिन लाल रंग के वस्त्र और चीजों का दान करना चाहिए।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!