News Vox India
धर्मशहर

फतेहगंज पश्चिमी चेतना केंद्र 24 कुण्डीय यज्ञ के संदर्भ में हुई गोष्ठी,

 

फतेहगंज पश्चिमी/ अखिल विश्व गायत्री परिवार की गोष्ठी गायत्री चेतना केंद्र पर संपन्न हुई गोष्ठी में अखिल विश्व गायत्री परिवार बरेली के संरक्षक लीलाधर शर्मा एवं केपी सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से गायत्री परिवार के ध्येय वाक्य हम सुधरेंगे युग सुधरेगा एवं अपना सुधार संसार की सबसे बड़ी सेवा है। जिला समन्वयक दिनेश पांडे ने सभी कार्यकर्ताओं से 29 अक्टूबर से होने वाले 24 कुंडीय गायत्री एक के संदर्भ में अभी से तैयारी करने की बात कही उन्होंने कहा कि पुराने प्रज्ञा मंडल महिला मंडल युवा मंडल सभी पुनर्गठित कर लिए जाएं और सभी के साथ गोष्ठी करके उनकी जिम्मेदारी तय कर दी जाए।

 

 

 

इसके साथ ही उन्होंने शांतिकुंज हरिद्वार की सभी कार्यकर्ताओं को मानसिक यात्रा कराई गायत्री परिवार मीरगंज तहसील के समन्वयक जगदीश शर्मा ने ब्लॉक समन्वय समिति को जिला समन्वयक के समक्ष रखा ब्लॉक समन्वय समिति में प्रेम पाल गंगवार के लिए ब्लॉक समन्वयक सौरभ पाठक को उपसमन्वयक धर्मवीर सिंह एवं प्रेम कांति बहनजी के लिए संरक्षक की जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर जगदीश गंगवार खेम पाल गंगवार अजय सक्सेना दीपक गोयल सौरभ पाठक वीरेश कुमार सिंह धर्मवीर सिंह सोहनलाल राजेश गंगवार राकेश चौहान अजीत सोमवंशी नेत्रपाल सिंह सहित परिवार के प्रमुख कार्यकर्ता गोष्ठी में मौजूद रहे। अगली गोष्ठी 20 अगस्त को ठाकुरद्वारा मंदिर परिसर में करने का निर्णय लिया गया अंत में जगदीश गंगवार ने सभी का आभार व्यक्त किया गोष्ठी से पूर्व गायत्री चेतना केंद्र मंदिर पर गायत्री यज्ञ आयोजित किया गया।

Related posts

रामपुर का अजब गजब मामला : सरकार के बुलडोजर के डर से ग्रामीण ने  अपने मकान को गिराने की दी  अर्जी,

newsvoxindia

 फेस्टिव सीजन में सोना -चांदी के दामों में आई हल्की तेजी  , यह है आज के  भाव ,

newsvoxindia

स्वीमिंग पूल में बच्चे की मौत के मामले में पैनी नजर ने दिया ज्ञापन , 

newsvoxindia

Leave a Comment