News Vox India
धर्मशहर

मेला श्री रामलीला के शुभारम्भ के मौके पर नगर में निकली रैली

 

बहेड़ी। प्राचीन मेला श्री रामलीला का शुक्रवार को शुभारम्भ हो गए। इस मौके पर गणेश पूजन एवं हवन पूजन के बाद ध्वजरोण किया गया। इसके बाद नगर में रैली निकली गई और रैली की समाप्ति के बाद रामलीला का भी शुभारम्भ हो गया।

 

 

मेला श्रीरामलीला के शुभारम्भ के मौके पर रामलीला मैदान से नैनीताल रोड, तहसील परिसर होते हुए नगर में रैली निकाली गई। रैली में मेला समितिके लोग साथ चल रहे थे। नगर का यह मेला पिछले 150 साल से भी ज्यादा पुराना है और इस मेले को देखने के लिये दूर दूर से लोग यहाँ आते हैं। इस मौके पर रामलीला मेला समिति के अध्यक्ष तहसीलदार, प्रमोद अग्रवाल, चौधरी गजेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष विवेक गर्ग, अवधेश रस्तोगी, महेश शर्मा, विनोद दुबे, अरुण मित्तल, भाजपा नेता राहुल गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, अतुल गर्ग, अजय रस्तोगी, रवि अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

Related posts

बरेली में मौलाना शाहबउद्दीन ने मोहन भागवत के इस बयान का किया स्वागत , पढ़े यह खबर ,

newsvoxindia

भाजपा प्रत्याशी  छत्रपाल गंगवार 18419  वोटो से आगे

newsvoxindia

तस्कर नन्ने लगड़ा के तंग गलियों में आलीशान कोठी देखकर अधिकारी हुए दंग , जल्द कोठी पर होगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाही !

newsvoxindia

Leave a Comment