News Vox India
धर्ममनोरंजनशहर

कांवड़ियों का जत्था वापस लौटने पर हुआ भव्य स्वागत

फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा व सीबीगंज से पिछले करीब 17 वर्षो से सावन के महीने में सैकड़ों कांवड़िए महंत सत्यप्रकाश और हरीश गुप्ता के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के नर्मदा घाट से जल भरकर उज्जैन महाकाल मे जलाभिषेक कर कांवरियों का जत्था उज्जैन से बरेली जंक्शन पर पहुंचा। कस्बा पहुंचने पर कांवरियों का ब्लाक कार्यालय से ढोल नगाड़े, फूल मालाएं, आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया।

Advertisement

 

 

कांवड़िए नर्मदा से जल भरकर 130 किमी पैदल यात्रा कर 31 जुलाई को बाबा महाकाल उज्जैन मंदिर जलाभिषेक कर शुक्रवार को वापस लौटे। इस दौरान कांवरियों के जत्थे में भाजपा नेता आशीष अग्रवाल, मुकेश भारद्वाज, शुभम अग्रवाल, सुचित अग्रवाल, दीनानाथ सुमन, सर्वेश गुप्ता, प्रिंस रस्तोगी, मेवाराम सागर, प्रशांत अग्रवाल, अमन गुप्ता समेत 250 कांवड़िये को कस्बा में लगे कांवड़िया सेवा पंडाल में सभी कांवड़ियों को जल पान के साथ भोजन करने वालों में राजकपूर गुप्ता, अखिलेश अग्रवाल, अमित सिंह, गोविन्द गुप्ता उर्फ सीपू लाला, सतीश गुप्ता, अमित गोयल, अन्ना, जगत सिंह, सनी सिंह, जय गंगवार, सुबोध पोरवाल, हिमांशु मिश्रा, अंशुल सक्सेना आदि ने फूलमालाओ पहनाकर स्वागत किया।

Related posts

नेता से रिपोर्टर बने भाजपा सांसद के सामने बुजुर्ग महिला ने भ्रष्टाचार की खोल दी पोल , देखे यह वायरल वीडियो

newsvoxindia

वास्तु विशेषज्ञ की राय : ईशान कोण में बनी है सीढ़िया तो करें यह उपाय ,

newsvoxindia

गौवंश को गहरे गड्डे से निकालने के लिए पुलिस -गौवंश कार्यकर्ताओं ने चलाया रेस्क्यू ,

newsvoxindia

Leave a Comment