News Vox India
धर्म

राधा कृष्ण की मनमोहक झांकियों के साथ निकाला भव्य शोभायात्रा जुलूस

शीशगढ़। नवमी के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष की भांति आज मंगलवार को कस्बे के भमसेन देवस्थान से राधा कृष्ण,शिव पार्वती की मनमोहक झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा जुलूस निकाला गया। जुलूस भमसेन देवस्थान से शुरू होकर अपने परम्परागत रास्ते से गुजरते हुए गाँव गिरधपुर के पास पेट्रोल पम्प पर पहुंचा।वापसी में बरेली बस अड्डे से मोहल्ला पड़ाव,मोहल्ला साहूकारा होते हुए भमसेन देवस्थान पर जाकर जुलूस का समापन हो गया। जुलूस में शामिल महिलाएं,पुरुष और बच्चे झांकियों पर पुष्प वर्षा करते हुए राधे कृष्ण का गुणगान कर रहे थे।

Advertisement

 

 

शोभायात्रा में प्राचीन शिव मन्दिर के महंत मुरारी लाल राठौर,लालता प्रसाद राठौर,राजकुमार राठौर,चन्द्र सेन,छत्रपाल,रामपाल,जसवंत राठौर,भगवानदास आदि लोग थे।सुरक्षा की दृस्टि से इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

Related posts

करियर में प्रमोशन के लिए करें भगवान सूर्य और विष्णु की पूजा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

ग्रहण से होता है भूकंप का सीधा संबंध,

newsvoxindia

मनोरथो की पूर्ति के लिए आज होली में दें इन चीजों की दें आहुति

newsvoxindia

Leave a Comment