News Vox India
धर्मशहर

नवरात्र के पांचवे दिन नौदेवी मंदिर में जुटी भीड़

बरेली। नवरात्र के पांचवे  दिन  नौदेवी मंदिर में श्रद्धालुओं बड़ी संख्या में पहुंचे  है। यही स्थिति शहर के अन्य देवी मंदिरों की भी रही, जहां सुबह से श्रद्धालु  मां का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे है।  नवरात्र के 5 वें दिन मां कुष्मांडा देवी की पूजा की जाती है।  साथ ही कुछ भक्तों ने  देवी कुष्मांडा  के स्वरुप की अपने घरों में विधि विधान से पूजा करके मां का आशीर्वाद लिया और अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। नवरात्रि के पांचवे दिन  किला थाना क्षेत्र के साहूकारा मोहल्ले स्थित नौ देवी मंदिर  में  सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा इसके अलावा  चौरासी घंटा मंदिर, नेकपुर स्थित ललिता देवी मंदिर पर माता के भक्त पूजा करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए।मां के भक्त  लंबी-लंबी पंक्तियों में खड़े श्रद्धालु माता रानी के जयकारे लगाते रहे, जिससे आस-पास का माहौल भक्तिमय हो गया।  मंदिरों में भजन आदि का दौर भी  पूरे जारी रहा।  नवरात्र के पहले दिन मां  माता रानी के स्वरूप मां को चढ़ाने के लिए चुनरी, सिंदूर आदि शृंगार की दुकानों पर श्रद्धालुओं ने जमकर  खरीदारी की  ।  वहीं पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा  के मद्देनजर सभी मंदिरों  के आसपास अच्छी संख्या में  पुलिस बल  भी तैनात किया गया था।
Advertisement

Related posts

मोहर्रम के मौके पर धार्मिक सौहार्द को लेकर पुलिस ने की अनूठी पहल, पहले ही निपटा दिए रास्ते के विवाद

newsvoxindia

आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए  आज तुलसी पंचमी पर कैसे करें पूजा ,क्या कहते हैं आपके सितारे,

newsvoxindia

बहेड़ी में पैथोलाजी सेंटर सील होने के बाद खुले , सीएमओ हुए नाराज,

newsvoxindia

Leave a Comment