News Vox India
धर्मनेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

देश भर में मनाया जा रहा ईद-उल-फितर का त्यौहार, बच्चों के साथ बड़ों में दिखा गजब का उत्साह,

 

बरेली। देश भर में ईद-उल-फितर का त्यौहार धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है। बरेली में भी बच्चो के साथ बड़ो  में  उत्साह देखने को मिल रहा है। लोगों ने  नए-नए कपड़े पहनकर मस्जिदों का रुख किया और नमाज़ अदा की। शहर में सबसे पहले 6.30 बजे पुर अमन माहौल में बाज़ार संदल खान की चाँद मस्जिद(दरगाह वली मियां) में नमाज़ अदा की गई।

Advertisement

 

 

7.30 बजे दरगाह शाह शराफत अली मियां में अदा की गई। मुख्य नमाज़ ईदगाह में 10.30 बजे ग्रैंड मुफ़्ती ऑफ इंडिया मुफ़्ती असजद रज़ा क़ादरी (असजद मियां) ईद की नमाज़ अदा कराई। 9.30 पर जामा मस्जिद व सबसे आखिर में 11 बजे दरगाह आला हज़रत पर नमाज़ अदा की गई।

Related posts

अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार पिता -पुत्र को रौंदा , पिता की मौत।

newsvoxindia

सर्द मौसम में सब्जियों के दामों में आये बदलाव , डेलापीर सब्जी मंडी में यह है दाम , 

newsvoxindia

पत्नी के चाल चलन से परेशान होकर पति ने पत्नी का गला रेतकर की थी हत्या , ssp ने घटना का खुलासा किया ,

newsvoxindia

Leave a Comment