बरेली । गौतम बुद्धा पार्क समन्वय संघर्ष समिति बरेली के तत्वावधान में शनिवार को बरेली के समस्त बौद्ध अनुयायी अम्बेडकर वादी संगठनों ने बहुत बडी संख्या में महिला व पुरुष गौतम बुद्धा पार्क में एकत्र हुए। साथ ही पूज्य भंते मेधांकर जी ने सामूहिक त्रि शरण, पंचशील ग्रहण कर बुद्ध वन्दना की ।
पूज्य भन्ते जी धम्म देशना दी।उपस्थित सभी की सामुहिक सहमति से यह तय किया गया कि आज से गौतम बुद्धा पार्क में प्रतिदिन सायं 5:00 बजे बुद्ध वन्दना होगी जिसमें सभी उपासक, उपसिकाओ, बौद्ध अनुयाईओ से सम्मिलित होने की अपील की गई। संयोजक ,गौतम बुद्धा पार्क समन्वय संघर्ष समिति बरेली ने गौतम बुद्धा पार्क में आये सभी को भगवान बुद्ध के मार्ग पर चलने के लिए कहा गया। इस मौके पर गौतम बुद्धा पार्क समन्वय संघर्ष समिति ने पार्क पहुंचने वाले सभी अनुयाईओ के प्रति अपना आभार जताया । और सभी से प्रतिदिन बुद्ध वन्दना में आने की अपील की।”सव्वे सत्ता” के के बाद भगवान बुद्ध के शांति, प्रेम, करुणा, मैत्रीय का संदेश को जन जन तक पहुँचाने के सभी ने संकल्प लेने के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।