News Vox India
धर्मराजनीतिशहर

गौतम बुद्ध पार्क में प्रतिदिन होगी बुद्ध वंदना,

बरेली ।  गौतम बुद्धा पार्क समन्वय संघर्ष समिति बरेली के तत्वावधान में  शनिवार को बरेली के समस्त बौद्ध अनुयायी अम्बेडकर वादी संगठनों ने बहुत बडी संख्या में महिला व पुरुष गौतम बुद्धा पार्क  में एकत्र हुए। साथ ही पूज्य भंते मेधांकर जी ने  सामूहिक त्रि शरण, पंचशील ग्रहण कर बुद्ध वन्दना की ।

Advertisement

 

 

पूज्य भन्ते जी धम्म देशना दी।उपस्थित सभी की सामुहिक सहमति से यह तय किया गया कि आज से गौतम बुद्धा पार्क में प्रतिदिन सायं 5:00 बजे बुद्ध वन्दना होगी जिसमें सभी उपासक, उपसिकाओ, बौद्ध अनुयाईओ से सम्मिलित होने की अपील की गई। संयोजक ,गौतम बुद्धा पार्क समन्वय संघर्ष समिति बरेली ने गौतम बुद्धा पार्क में आये सभी को भगवान बुद्ध के मार्ग पर चलने के लिए कहा गया। इस मौके पर गौतम बुद्धा पार्क समन्वय संघर्ष समिति ने पार्क पहुंचने वाले सभी अनुयाईओ के प्रति अपना आभार जताया । और सभी से प्रतिदिन बुद्ध वन्दना में आने की अपील की।”सव्वे सत्ता” के के बाद भगवान बुद्ध के शांति, प्रेम, करुणा, मैत्रीय का संदेश को जन जन तक पहुँचाने के सभी ने संकल्प लेने के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

 

Related posts

डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में प्रतिभागियों ने जमकर बिखेरा रंग , मैडल पाकर प्रतिभागियों के चेहरे पर आई चमक,

newsvoxindia

मनरेगा महिला मेट शक्ति संगठन ने   खंड विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन ,

newsvoxindia

पुलिस प्रशासन, स्वास्थ विभाग, प्रोबेशन विभाग, बाल कल्याण समिति एवं चाइल्ड लाइन के मध्य समन्वय बैठक,

newsvoxindia

Leave a Comment