News Vox India
धर्मनेशनलशहर

धनु -मेष राशि के जातकों को हो सकता है लाभ , जाने सभी अपना राशिफल

दैनिक राशिफल।। 29 जून 2024,

Advertisement

आचार्य सत्यम शुक्ला

मेष, आज के दिन कार्य की प्रति प्रयत्नशील रहेंगे कुछ लोगों से होशियार रहने की आवश्यकता है व्यापार में लाभ योग बन रहे हैं।

वृष, आज के दिन नए कार्य बनने की संभावना है अपने कार्य के प्रति अधिक परिश्रम की आवश्यकता है।

मिथुन, आज के दिन शिक्षा का विस्तार होगा नौकरी व्यापार में लाभ होने वाला है परिवार का सहयोग मिलेगा।

कर्क, आज के दिन अपने शत्रुओं में सावधान रहें कार्य में कुछ समस्याएं आएगी वाणी पर संयम रखें।

सिंह, आज के दिन आपके शत्रु आपके प्रति षड्यंत्र बना सकते हैं इसलिए गंभीर रहने की बहुत ज्यादा हो सकता है धन लाभ मिल सकता है।

कन्या, आज के दिन अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें अपने कार्य में कुछ अधिक रुचि बनाए
धन व्यर्थ में खर्च न करें।

तुला,आज के दिन अनायास मन में चिंता आएगी संयम रखें वाद विवाद से बचे अपने कार्य में अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है।

 

 

आचार्य सत्यम शुक्ल

वृश्चिक, आज के दिन अपनी वाणी पर संयम रखेंगे अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे धन व्यर्थ में ना खर्च करें।

धनु, आज के दिन लोगों से सावधान होकर कार्य करने की आवश्यकता है क्योंकि लोग आपका काम बिगाड़ने पूरा प्रयास करेगे।

मकर, आज के दिन मन थोड़ा उदास रहेगी अपने पिता से अच्छा प्रेम बना कर रखें उनसे किसी बात से नाराज ना हो अन्यथा नुकसान हो सकता है।

कुंभ, आज के दिन मन में कई प्रकार के विचार आएंगे इसलिए जो फैसला ले बहुत गंभीरता पूर्वक अचानक धन लाभ हो सकता है।

मीन, आज के दिन कुछ प्रभावित लोगों से भेट होगी व्यापार को लेकर बातचीत हो सकती है इसमें लाभ भी होगा।

 

उपाय
सिंह राशि वालों के लिए
जिन लोगों के व्यापार में परेशानी आ रही है वह लोग आज के दिन लाल गाय को एक थाली में रखकर गेहूं खिलाएं उस थाली को घर में लाकर धूल ले उसका जल पूरे घर में छिड़क दे व्यापार प्रतिष्ठान में छिड़क दें व्यापार में लाभ मिलने लगेगा

Related posts

खबर कॉम्पैक्ट :बिथरी चैनपुर पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

newsvoxindia

मुगलसराय एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

newsvoxindia

मीरगंज में हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया गांधी जयंती का पर्व

newsvoxindia

Leave a Comment