News Vox India
धर्मनेशनलशहर

मेष -वृष के राशि के जातकों के लिए होने जा रहा है बड़ा फायदा,जाने सभी अपना राशिफल ,

दैनिक राशिफल,10 अक्टूबर 2014

Advertisement

आचार्य सत्यम शुक्ला

मेष, आज के दिन जीवनसाथी का स्वास्थ्य काम अच्छा रहेगा ध्यान देने की जरूरत है।

वृष, आज के दिन माता-पिता से धन का सहयोग मिल सकता है स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

मिथुन, आज के दिन किसी नए व्यक्ति से मुलाकात होगी जिसके द्वारा आर्थिक समस्या का समाधान होगा।

कर्क, आज के दिन मित्रों का अच्छा सहयोग मिलेगा मित्रों के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं।

सिंह, आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है कार्यक्षेत्र में अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है।

 

 

 

कन्या, आज के दिन नौकरी करने वाले जातकों के जीवन में पद उन्नति हो सकती है।

तुला आज के दिन मन अशांत रहेगा व्यापार को लेकर मन में चिंता बनी रहेगी।

वृश्चिक, आज के दिन बहुत समय से रुका हुआ कार्य किसी मित्र के सहयोग से पूरा हो सकता है।

 

धनु, आज के दिन मन प्रसन्न रहेगा सारे कार्य अपने अनुकूल होंगे नए बिजनेस को शुरू करने का मन में विचार आ सकता है।

मकर, आज के दिन संयम में रहे अधिक लोगों से बातचीत ना करें अन्यथा आर्थिक नुकसान हो सकता है।

कुंभ, आज के दिन अपनी ऑफिस में अधिक समय देने की आवश्यकता है कुछ स्टाफ के लोग कार्य को बिगाड़ने का प्रयास करेंगे।

मीन, आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा नए मित्र भी आपके बनेंगे।

आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके 1946
अश्वनी मास
शुक्ल पक्ष:
शरद ऋतु
10 अक्टूबर2024
दिन गुरुवार
सप्तमी तिथि 7:29 तक इसके बाद अष्टमी लग जाएगी।

ऋषिकेश पंचांग के अनुसार रात्रि कालीन अष्टमी तिथि की पूजा 10 अक्टूबर गुरुवार की महानिशा में की जाएगी।महागौरी के दर्शन 10 अक्टूबर गुरुवार को ही किए जाएंगे।महाष्टमी एवं महानवमी दोनों के व्रत का मान 11 अक्टूबर शुक्रवार को होगा।

Related posts

आज अमावस्या पर पितरों के लिए करें तर्पण और भोलेनाथ की  पूजा से बरसेगी सुख -समृद्धि का आशीर्वाद ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

बरेली में एक दिन में दो हत्याएं – भमोरा के बाद बिथरी थाना क्षेत्र में अधेड़ की गोली मारकर हत्या,

newsvoxindia

उर्से रज़वी के मौके पर जमात रज़ा ए मुस्तफा ने अपनी ब्रांचों से देशभर में पेड़ लगाने का  किया आह्वान,

newsvoxindia

Leave a Comment