मीरगंज – मीरगंज स्थित बी डी एम पब्लिक स्कूल में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे राधा और श्रीकृष्ण की वेशभूषा में सजे-धजे पहुंचे, जिसने पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया।कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण की पूजन-अर्चन से हुई। इसके बाद बच्चों ने भगवान के जन्म की कथा सुनाई, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। राधा और श्रीकृष्ण बने नन्हे-मुन्ने बाल गोपालों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम के दौरान नृत्य के माध्यम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की सुंदर झांकी भी प्रस्तुत की गई, जिसे देखकर सभी लोग भाव-विभोर हो गए।विद्यालय की प्रधानाचार्या नमिता दीक्षित ने इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया। उन्होंने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भी दीं।कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय की कोऑर्डिनेटर रति चौधरी, किंडर गार्डन की कोऑर्डिनेटर अनामिका गुप्ता, रश्मि गंगवार, सुरक्षा, दीक्षा, सेजल, गीता, भोला आदि का विशेष सहयोग रहा।