रामगंगा चौबारी घाट पर रामगंगा आरती का आयोजन
वन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार के साथ जिले के कई अधिकारी रहे मौजूद
डीएम रविन्द्र कुमार की पहल पर रामगंगा चौबारी पर आरती का आयोजन
बरेली । रामगंगा चौबारी घाट पर आज रामगंगा आरती की आयोजन किया गया ।अब रामगंगा चौबारी घाट पर यह आरती प्रत्येक माह के पहले सोमवार को आयोजित हुआ करेगी। बरेली में रामगंगा चौबारी घाट पर आरती का आयोजन बनारस की तर्ज पर किया गया और उसी की तरह भव्य बनाने की कोशिश की गई है। इस आयोजन को कराने के लिए डीएम रविन्द्र कुमार ने पहल की थी।
नव वर्ष के मौके पर हुई रामगंगा आरती में यूपी सरकार के वनमंत्री डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना के साथ शहर के कई अधिकारी एवं गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। इस मौके पर वनमंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि गंगा का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। गंगा को प्रदूषण मुक्त रखना हमारी सभी की जिम्मेदारी है।
देखिये यह वीडियो