News Vox India
धर्मनेशनलशहर

धनु राशि के जातक रखे कुछ सावधानियां , जाने सभी अपना राशिफल

दैनिक राशिफल ।। 27 जुलाई 2024

Advertisement

आचार्य सत्यम शुक्ला

मेष, कार्य के प्रति प्रयत्नशील रहेंगे विचार अधिक आएंगे कार्य सिद्ध होंगे व्यापार में लाभ होगा।

वृष, नए कार्य बनने की संभावनाएं हैं कर्म के प्रति मजबूत हुई है धन लाभ का योग बन रहा है।

मिथुन, शिक्षा का विस्तार होगा मान सम्मान पद प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकता है स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहिए।

कर्क, अपने शत्रुओं से सावधान रहें कोई कार्य करें तो  बहुत सावधानी से करें ।

सिंह, मन में उथल-पुथल रहेगी मानसिक अशांति हो सकती है वाणी पर संयम रखें क्रोध न करें।

 

 

कन्या, स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे अपने कार्य को गंभीरता से करें धन लाभ का योग बन रहा है।

तुला, अनायास मन में चिंता आएगी जो की भ्रम होगा भगवान शिव के शरण में जाएं कार्य में व्यापार में लाभ होगा।

वृश्चिक, आप अपनी वाणी अपने पराक्रम से अपने हर कार्य को सिद्ध कर लेंगे मां भगवती के दर्शन करें।

धनु, लोगों से सावधान होकर कार्य करें किसी खास व्यक्ति से धोखा मिल सकता है इसलिए गंभीर रहे और संयम से कार्य करें।

मकर, मन में प्रसन्नता होगी कुछ नया कार्य सिद्ध होगा व्यापार धन लाभ योग प्राप्त होगा।

कुंभ, अधिक प्रयासों से कार्य सिद्ध होंगे बहुत से लोग आपके कार्य को बिगड़ने का प्रयास करेगे हैं।

मीन, मान सम्मान प्राप्त होगा परिवार का सुख प्राप्त होगा व्यापार को लेकर कुछ मन में चिंता आएगी लेकिन शीघ्र कार्य आपका सिद्ध हो जाएगा।

 

 

 

आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके 1946
श्रावण मास
कृष्ण पक्ष:
वर्षा ऋतु
27 जुलाई
दिन शनिवार
सप्तमी तिथि रात 12: बजकर 37 तक
राहु काल प्रातः 9:00 बजे से 10:30 बजे तक
शुभ चौघड़िया प्रातः 7:30 बजे से 9:00 तक
लाभ चौघड़िया दोपहर 1:30 से 3:00 तक
अमृत चौघड़िया 3:00 से 4:30 तक

Related posts

टेंडर होने के बाद भी जुन्हाई बिजलीघर से नही जोड़ी जा रही है शीशगढ़ की बिजली

newsvoxindia

तीन रोज़ उर्स मुर्तजा  हुसैन मोती मिया निज़ामी  का हुआ आगाज  ,

newsvoxindia

 गौशालाओं का कैबिनेट मंत्री ने किया निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश, 6 विभाग रहे साथ 

newsvoxindia

Leave a Comment